July 21, 2025

जन जन का रखे ध्यान,टीबी मुक्त भारत अभियान

1 min read

मनेंद्रगढ़ । एमसीबी। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कलेक्टर डी राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र सोनी जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. वसीक अशदक, डॉ. अतीक सोनी एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि,सरपंच एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वागत कार्यक्रम उपरांत विश्व क्षय दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अधिक से अधिक पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत करने हेतु जनप्रतिनिधि को सहयोग करने हेतु कहा गया जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा मितानिनों को सभी टीबी मरीजों को नियमित दवा के साथ ही सभी टीबी मरीजों के यहां गृह भेट करने का निर्देश दिया गया , जिला क्षय अधिकारी डॉ वसीक अशदक के द्वारा टीबी के लक्षण की जानकारी देकर संभावित टीबी मरीज मिलने पर NAAT जांच कराने को कहा गया घर के सदस्यों का स्क्रीनिंग कर जांच एवं TPT देने की जानकारी दी गई,तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे के द्वारा शपथ दिलाई गई , भारत सरकार टीबी डिवीजन के द्वारा निर्धारित 6 सूचकांक के आधार पर ( 2023 में एक वर्ष के लिए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए गए) एमसीबी जिले के 78 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि,सरपंच, उपसरपंच को गांधी जी की कांस्य प्रतिमा और प्रमाण पत्र वितरण किया गया और सभी जनप्रतिनिधि को टीबी मुक्त पंचायत के लिए शुभकामनाएं देकर सभी को अपने ग्राम पंचायत को लगातार 3 वर्षों तक टीबी मुक्त पंचायत किए जाने की जानकारी दी गई एवं टीबी मुक्त पंचायत का पोस्टर पंपलेट देकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निश्चय मित्र बनने हेतु बताया गया ग्राम सभा के बैठक में टीबी की जानकारी देने का निर्देश दिया गया कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार NTEP स्टॉफ के तरफ से संतोष सिंह DPC के द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *