January 15, 2026

प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले ने सौंपी जिम्मेदारी

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आगामी 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आमसभा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मण्डलवार बैठक एवं पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए मण्डलवार प्रभारी एवं सहप्रभारियों को दायित्व देते हुये भाजपा एम सी बी जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने जिले में मंडलवार प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किये हैं. जारी सूची में जनकपुर मण्डल कमलेश गुप्ता प्रभारी
,श्रीमति यशवंती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष एमसीबी सहप्रभारी,कौशल पटेल (नगर पंचायत अध्यक्ष जनकपुर) को सहप्रभारी,ज्योति (उपसरपंच भगवानपुर )सहप्रभारी नियुक्त किया है.इसी क्रम में कुंवारपुर मंडल
पवन शुक्ला प्रभारी,हीरालाल मौर्य (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष )सहप्रभारी, कृष्ण प्रताप सह प्रभारी नियुक्त किये गए.

कोटाडोल मंडल में अशोक सिंह को प्रभारी, राजाराम (उपसरपंच कोटाडोल), सुभाष सिंह (सरपंच कोटाडोल) सहप्रभारी व
केल्हारी मंडल संजय राय प्रभारी,श्रीमती ज्योति गुप्ता (जनपद उपाध्यक्ष मने.)शिव प्रसाद सिंह (सरपच डूगला), कोमल मौर्य उप सरपंच पसोरी सह प्रभारी बनाये गये हैं.नागपुर मंडल में कीर्तिवासो प्रभारी,
उजीत नारायण (जिला पंचायत सदस्य)सह प्रभारी,रामाशंकर (जनपद पंचायत सदस्य),सरजू प्रसाद (सरपंच चिरईपानी), ललन सिंह (सरपंच नागपुर) सह प्रभारी बनाये गये हैं.

चिरमिरी मंडल में जनार्दन साहू प्रभारी, राम नरेश राय ( महापौर न.नि. चिरमिरी) सह प्रभारी, संतोष सिंह (सभापति न.नि. चिरमिरी)
सह प्रभारी, बबलू डे (पार्षद न.नि. चिरमिरी) सह प्रभारीबनाये गये हैं. इसी क्रम में खड़गंवा मंडल में रामलखन सिंह प्रभारी श्रीमती श्यामबाई (जनपद पंचायत अध्यक्ष) सह प्रभारी, धर्मपाल सिंह (सरपंच बरदर) सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं.
मनेंद्रगढ़ मंडल में संजय सिंह प्रभारी,श्रीमती प्रतिमा यादव (न.पा. अध्यक्ष मने.) सह प्रभारी, धर्मेंद्र पटवा (न.पा. उपाध्यक्ष मने.)सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इसी क्रम में हसदेव मंडल के लिए जमुना पांडेय प्रभारी, विरेन्द्र सिंह राणा (नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी)सह प्रभारी, अभिषेक पांडेय (नगर पंचायत उपाध्यक्ष झगराखंड) सह प्रभारी, दिलीप सेन (पार्षद नगर पंचायत खोंगापानी) को सह प्रभारी बनाया गया है.सभी मण्डल प्रभारी एवं सह प्रभारियों से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने प्रभारी एवं सह प्रभारियों से आग्रह किया है कि बैठक हेतु मण्डल अध्यक्षों से बैठक की तिथि, समय और स्थान तय कर कार्यकम की तैयारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *