जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कार्रवाई, शनिवार को फिल्टर प्लांट की सफाई, शाम की पानी सप्लाई रहेगी बाधित

मनेंद्रगढ़। एमसीबी।आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल प्रदाय विभाग ने शनिवार सुबह से फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है।
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव व जल प्रदाय विभाग प्रभारी दयाशंकर यादव ने जल प्रदाय गृह का निरक्षण के दौरान वहां फैली गंदगी को देखते हुए तत्काल सफाई का निर्देश दिया के अनुसार, सुबह की पानी सप्लाई के बाद फिल्टर प्लांट को बंद कर सफाई कार्य शुरू किया गया। शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी। नागरिकों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए अधिक संख्या में श्रमिक और कर्मचारियों को लगाया गया है।
सफाई कार्य का निरीक्षण करने पूर्व नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, पार्षद जमील शाह, लोक निर्माण विभाग प्रभारी सुनैना विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद गोविंद जायसवाल मौजूद रहे। इसके अलावा पीआईसी सदस्य सपन महतो, स्वच्छता प्रभारी ओमप्रकाश जायसवाल, इंजीनियर पवन साहू और भाजपा कार्यकर्ता विनीत जायसवाल भी उपस्थित थे।
