आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत व दो मासूम बच्चे बाल-बाल बचे
1 min read
मनेंद्रगढ़ । एमसीबी ।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई व दो मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। पूरा मामला जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर ग्राम पंचायत का है आज सुबह से ही मौसम करवटें बदल रहा था और गरज के साथ जम कर बारिश हो रही थी। इसी समय चैनपुर इलाके के वार्ड क्र. 3 निवासी 50 वर्षीया मनमती अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। आंगन में 2 बच्चे भी उसके आसपास खेल रहे थे, तभी तीव्र गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महिला चपेट में आ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं आंगन में खेल रहे दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। महिला की मौत से घर में मातम पसर गया।
