विवेकानंद महाविद्यालय की कामना राज्य स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा के लिए चयनित

मनेद्रगढ़। एमसीबी ।छत्तीसगढ़ राज्य में गौ विज्ञान संरक्षण समिति के द्वारा जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के लगभग 900 से अधिक प्रतिभागी छात्र सम्मिलित हुए। राज्य स्तर पर घोषित परीक्षा परिणाम के तहत ग्रुप ए , माध्यमिक स्तर में साक्षी जायसवाल मिडिल नागपुर प्रथम, भारती यादव माध्यमिक शाला भौता द्वितीय, अक्षत गोयल एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल तेंदूडांड़ तृतीय, काव्या श्रीवास्तव आत्मानंद विद्यालय मनेंद्रगढ़ चतुर्थ एवं भावना सिंह गर्ल्स मिडिल स्कूल शिक्षा विभाग पंचम स्थान पर रही ।ग्रुप बी में हायर सेकेंडरी स्कूल घुटरा के प्रीत पटेल प्रथम ,स्वामी आत्मानंद मनेद्रगढ़ की अंशिका मिश्रा द्वितीय, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा विभाग की हेमलता तृतीय , हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर की प्रिया साहू चतुर्थ एवं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की श्रद्धा सिंह पंचम स्थान पर रही इसी प्रकार महाविद्यालय स्तर की परीक्षा में कल्पना सिंह राजपूत शा विवेकानंद महाविद्यालय प्रथम हेमंत कुमार द्वितीय अखिल तारा तृतीय एवं अंकित कुमार चतुर्थ स्थान पर स्थान अर्जित कर राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं ।जिला स्तर की परीक्षा में जिला प्रमुख नीरज कुमार अग्रवाल ,सतीश उपाध्याय, कनक कांति डे ,मनोहर लाल खियानी ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया। जिला प्रमुख ने बतलाया कि चयनित प्रतिभागियों को 20 अप्रैल को राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा एवं विजेता छात्रों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा प्रथम द्वितीय तृतीय के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत किट, गौ विज्ञान संस्था के द्वारा प्रदान किया जाएगा। एमसीबी जिले के जिला प्रमुख नीरज कुमार अग्रवाल ने एमसीबी जिले से राज्य स्तर के लिए चयनित समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं अर्पित की है।
