January 15, 2026

अधिवक्ता बंधुओ ने वाटर फिलटर की साफ -सफाई कर पीने योग्य बनाया

1 min read

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। जंहा गर्मी का मौसम प्रारम्भ से ही लोगो को उमस और बेचैनी सी महसूस होती है साथ ही ठंडा पानी पीने को मिले इससे अच्छी बात क्या हो सकती ही ।
जिसको संज्ञान मे ले मनेन्द्रगढ़ सिविल कोर्ट मे जंहा कोर्ट मे मरम्मत का कार्य चल रहा वंही सभी तरफ अस्त ब्यस्त होने के साथ कोर्ट परिषर मे अधिवक्ता साथियो के साथ ही साथ आम जन अपने न्यायलयीन कार्यो के संबंध मे दूर -दूर से आते है,और इस मौसम मे पीने के लिए साफ व ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध न हो तो कितना अटपटा सा लगता है।
जिसे देख हमारे कोर्ट परिसर के अधिवक्ता बंधु राजेश गुप्ता,और सुजय कुंडू ने कोर्ट परिषर मे अधिवक्ता कक्ष के सामने लगे वाटर फिलटर गंदा था जिसे देख दोनो अधिवक्ता बंधुओ ने अपने न्यायालयीन कार्य के पश्चात कोर्ट परिषर मे लगे वाटर फिलटर को दोनो ने साफ सफाई कर पीने योग्य बनाया जिस उत्तम कार्य के लिए दोनो अधिवक्ता बंधुओ का कार्य सहरानीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *