जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं से पर्यावरण को खतरा – सतीश कुमार द्विवेदी
1 min readमनेंद्रगढ़। एमसीबी। सतीश कुमार द्विवेदी ने जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं से पर्यावरण को खतरा बताते हुए 50 किलोमीटर साइकिलिंग कर जंगलों में होने वाली आग जैसी घटनाओं से वनों को बचाने की अपील की है, उनके द्वारा 50 किलोमीटर साइकिलिंग के दौरान एक वीडियो जारी कर बताया कि आग से न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है , बल्कि वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी संकट है , पारंपरिक वनस्पतियां जलकर नष्ट होतीं हैं वहीं पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है, जंगलों में आग लगने से छोटे-छोटे पौधे जो बड़े होकर पेड़ का रूप लेते हैं वे नष्ट होते हैं, पशु पक्षी का आश्रय जलकर खाक होता है तथा उनकी मृत्यु हो जाती है, पेड़ हमें शुद्ध प्राण वायु प्रदान करते हैं, जिससे हम जीवित रहते हैं, पेड़ कम होते जाएंगे तो हम शुद्ध हवा के लिए तरस जाएंगे, हम सबको मिलकर वनों को आग से बचना चाहिए, साथ ही हर व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे रोपित करने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए,