पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह 23 मार्च,रविवार को

मनेन्द्रगढ़.पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह 23 मार्च 2025, रविवार को सायं 6:00 बजे मनेन्द्रगढ़ के गुजराती भवन नदी पार (सुरभि पार्क के पास) में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान वितरण और होली मिलन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
पिछले कुछ दिनों में विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किए गए हैं,इसी कड़ी में पूर्वांचल सेवा समिति का यह आयोजन मनेन्द्रगढ़ में होली के उल्लास को और भी बढ़ाएगा।
समिति ने सभी गणमान्य जनों से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर त्यौहार की खुशियों में भागीदार बनें और समारोह की सफलता में योगदान दें।