July 21, 2025

15 लोगों को मिली नेत्र ज्योति, 20 दिन में 51 लोगों का हुआ सफल ऑपरेशन

1 min read

मनेंद्रगढ़। एमसीबी।राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन हो रहा है, डॉ अविनाश खरे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र सोनी डॉ एस एस सिंह बीएमओ के मार्ग दर्शन में मंगलवार 8 अप्रैल को 15 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन डॉ. आर. एस.सेंगर नेत्र विशेषज्ञ बैकुंठपुर द्वारा किया गया ।। ज्ञात हो कि जनवरी से लगातार माह में 2 से तीन बार ऑपरेशन सर्जन की उपलब्धता अनुसार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में एक दो ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां आई सर्जन नहीं होने के बाद भी लगातार नेत्र ऑपरेशन हो रहा है।अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ऑपरेशन होते रहेगा, आवश्यक दवाई संसाधन की व्यवस्था की गई है, ऑपरेशन का लाभ जनकपुर और खड़गंवा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों को मिल रहा है

नेत्र ऑपरेशन में डॉ सेंगर के अलावा आर. डी. दीवान सहायक नोडल अधिकारी,(अंधत्व), श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, प्रियंका साहू, चंद्रावती, दशरथ राम, रामकरण साहू,अरुण ताम्रकार ,रजनीश कुमार, प्यारेलाल, संजय द्विवेदी एवं गिरधारी ने सफल नेत्र ऑपरेशन में सहयोग दिया

लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ का भी मिल रहा है सहयोग- लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ सदस्य कौशल अरोरा, लायंस अध्यक्ष जीतेश चावड़ा, शैलेश जैन, अशोक जायसवाल, नरोत्तम शर्मा, नीरज अग्रवाल(नीटू) आदि द्वारा समय समय पर मरीजों को कम्बल, फल, गिलास आदि का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *