July 21, 2025

अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये,एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान के दो ई- २ रैंक के अधिकारीयो की पानी में डूबने से मृत्यु

1 min read

मनेंद्रगढ़ । एमसीबी। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये उस दौरान सुभम मनहर ( ई -2) शहडोल एवं पृथ्वी सेटी ( ई -2) तेलंगाना निवासी की गहरे पानी चलें जाने से डूबने से मौत हो गई इसकी सूचना मिलते हीं एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पानीं में डूबे दोनों शवों को बाहर निकाला जा चुका है ।
हसदेव क्षेत्र के आठ अधिकारी जो झगड़ाखंड उपक्षेत्र में पदस्थ हैं पिकनिक मनाने के उद्देश्य से अमृत धारा जलप्रपात में आए हुए थे
शाम 5:25 के लगभग संगठन के सेक्रेटरी श्री गौतम के पास उन आठ में से एक का फोन आया कि दो लोग डूब गए हैं

आशुतोष पाण्डेय,अध्यक्ष CMOAI हसदेव क्षेत्र को जानकारी दी और सभी लोग पूरे क्षेत्र को बताते हुए तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
यह घटना 5:20 पर हुई है जिसमें शुभम मनहर मैनेजमेंट ट्रेनी शहडोल के रहने वाले थे अभीअविवाहित हैं
दूसरे सीनियर ऑफिसर प्रमोशन के बाद WCL से एसईसीएल आए हुए थे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हसदेव परिवार प्रार्थना किया है कि इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करने कि ईश्वर से कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *