July 21, 2025

गौ विज्ञान परीक्षा में साक्षी एवं प्रीत पटेल राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे

मनेन्द्रगढ। एमसीबी ।छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख गौ विज्ञान परीक्षा में मिडिल स्कूल नागपुर की कक्षा आठवीं के छात्रा साक्षी जायसवाल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल घुटरा के प्रतिभाशाली छात्र प्रीत पटेल ने जिला स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा में 900 सम्मिलित छात्रों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया है। माध्यमिक स्तर पर, मिडिल स्कूल भौंरा की भारती यादव, एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल तेंदूडांड के अक्षत गोयल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ की काव्या श्रीवास्तव एवं माध्यमिक शाला शिक्षा विभाग की भावना सिंह भी राज्य स्तर की गौ विज्ञान परीक्षा के लिए चयनित हुए है। ग्रुप बी, हायर सेकेंडरी स्तर की गौ विज्ञान परीक्षा में प्रीत पटेल के अतिरिक्त अंशिका मिश्रा स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेद्रगढ़, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की हेमलता, हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर की प्रिया साहू एवं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की श्रद्धा सिंह भी रायपुर की राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, ग्रुप सी महाविद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षा में कामना प्रथम, हेमंत कुमार द्वितीय, अखिल तारा तृतीय ,एवं अंकित कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे। समस्त प्रतिभागियों को की 20 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तर की गौ विज्ञान परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र घोषित किया गया है। एमसीबी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय, विकासखंड समन्वयक मनोहर लाल खियानी, ने राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य है कि राज्य स्तर पर टॉपर विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *