मनेंद्रगढ़ में पत्रकार संघ ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
1 min read
oplus_2097152
मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह तिराहा में शुक्रवार दोपहर 2 बजे पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने की।


कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। होली मिलन समारोह में आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और एकता को मजबूत करने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द्र को नई ऊर्जा मिलती है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों समेत अन्य पत्रकारों ने होली गीतों और पारंपरिक अंदाज में त्योहार का आनंद उठाया।