ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के औसत तापमान में लंबे समय तक लगातार बढ़ना, वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती मात्रा की वजह से होता है- सतीश द्विवेदी
1 min read
मनेंद्रगढ़। एमसीबी। सतीश द्विवेदी के द्वारा ” फिट इंडिया एंड सेव एनवायरमेंट अभियान ” अंतर्गत 56 किलोमीटर साइकलिंग कर बताया कि वर्तमान में तापमान 39-40 हो रहा है, अभी यह हाल है तो आने वाले मई ,जून में तापमान और अधिक बढ़ेगा, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी बढ़ेंगी , पृथ्वी और अधिक गर्म होगी, गर्म हवाएं चलेंगी, लोग बीमार पड़ेंगे, पेड़ पौधे झुलसेंगे, दिन में इंसानों का काम करना मुश्किल हो जाएगा, यह सब ग्लोबल वार्मिंग की वजह से होगा, ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के औसत तापमान में लंबे समय तक लगातार बढ़ना, वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती मात्रा की वजह से होता है , ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन एक कारण है, ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण जीवाश्म ईंधन जलने से निकलने वाली ग्रीन हाउस गैसें, बढ़ता औद्योगिकरण और ज्यादा आबादी , वनो और आर्द्र भूमि क्षेत्रों का कम होना, वनों की कटाई है,यह बहुत चुनौती कौन है लेकिन यह पूरी तरीके से असंभव नहीं है संयुक्त प्रयास किए जाने पर ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है, प्रति व्यक्ति और सरकारों दोनों को इसे प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे , हमें ग्रीन हाउस गैसों की कमी शुरू से करना होगा, पॉलिथीन का उपयोग बंद करना होगा, बिजली के उपयोग को सीमित करना होगा,जो कार्बन डाइऑक्साइड के रिहाई को रोक देगा, औद्योगिक कचरे को नियंत्रित करना होगा , हवा में हानिकारक गैसों को बाहर निकलने से रोकना होगा, वनो की कटाई को तुरंत रोका जाना चाहिए, और पौधे के रोपण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, वनों को आग से रोकना होगा, इलेक्ट्रिक चलित वाहन का उपयोग करना होगा, इन सब संयुक्त प्रयासों से ग्लोबल वार्मिंग के असर को कम किया जा सकता है, अन्यथा आने वाले दिनो दिनों में स्थिति बहुत भयावह होगी, जिसकी मार सामूहिक रूप से सभी को झेलनी पड़ सकती है,