July 21, 2025

आज के चर्चित चेहरे – संजय गायकवाड

1 min read

पर्यावरण संरक्षण की बात बहुत लोग करते हैं और उसका बहुत ढोल पीटते हैं यहां तक कि उसके नाम पर अपनी जेब भरते रहते हैं लेकिन ऐसे लोग भी होते हैं जो बिना शोर मचाए शांति से अपना काम करते रहते हैं और अपनी उपलब्धियों से चौंका देते हैं
ऐसे ही चुपचाप काम करने वाले हमारे नगर के संजय गायकवाड़ हैं जिन्होंने 2017 से मनेन्द्रगढ़ को हरा-भरा बनाने के लिए शुरूआत की और आज तक 12000 से अधिक पौधे लगाए जिन्हें सिर्फ लगाया नहीं बल्कि उनके बड़े होने तक निरंतर, नियमित देखभाल भी की और आज भी उनका वृक्षारोपण कार्य अबाध रूप से चल रहा है साथ ही उन्हें खाद पानी भी देते रहते हैं
अपने नानाजी स्व.वेंकटराव शिंदे के घर 15 सितंबर 1960 को जन्मे संजय गायकवाड़ का बचपन बहुत ही शानो-शौकत से बीता क्योंकि नानाजी रतनपुर के मालगुजार थे कुछ समय बाद अपने पिता जो रेलवे में हेल्थ इंस्पेक्टर थे, के पास मनेन्द्रगढ़ आ गए
संजय गायकवाड़ बचपन में डाक्टर बनना चाहते थे लेकिन घर में चल रहे छोटे से पोल्ट्री फॉर्म और बागवानी से शौक बदल गए उन्होंने ठान लिया कि अपनी कर्मभूमि मनेन्द्रगढ़ को हरा-भरा करके ही रहेंगे
संजय गायकवाड़ केवल नाम के मराठा नहीं हैं वैसा ही हौसला और दमखम भी रखते हैं वर्ष 1993 में उनके घर में तेंदुआ घुस गया था जिसे उन्होंने अकेले पकड़कर ड्रम में बंद कर दिया था
उनके पुत्र जिन्होंने लंदन से एमबीए डिग्री हासिल की है ने अपने पिता के पोल्ट्री फार्म का नक्शा ही बदल दिया अब साधारण पोल्ट्री फार्म की जगह जर्मनी का प्लांट लगा है जिसमें 130 व्यक्ति कार्यरत हैं, अपने कामगारों को अपना परिवार मानने वाले संजय गायकवाड़ उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी वहन करते हैं
उनके अत्याधुनिक पोल्ट्री फार्म का वर्तमान का उत्पादन 90 हजार अंडे प्रतिदिन है जो आमजनों को प्रोटीन, विटामिन प्रदान करता है इसके साथ ही वे मुर्गी की बीट से जैविक खाद बनाते हैं जिससे अमोनिया गैस निकलती है बदबू की शिकायत पर उनका कहना है कि यह अमोनिया की गंध है जो जैविक खाद बनाने पर निकलती है इस जैविक खाद के बारे में गायकवाड़ जी का मानना है कि 10 ट्राली गोबर खाद के बराबर हमारी मात्र एक ट्राली होती है
संजय गायकवाड़ ने वर्ष 2017 से व्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण कार्य शुरू किया जिसमें सिद्ध बाबा,डोंगरी पहाड़ी, इमली गोलाई, ईदगाह, ईसाई कब्रिस्तान, पंचवटी, पत्रकार भवन आदि में लगाए गए पौधे अब बड़े हो गए हैं
उनकी संस्था ग्रीनवैली में लगातार सदस्यों, कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है
संजय गायकवाड़ चाहते कि शासन उन्हें डिवाइडर में वृक्षारोपण की अनुमति दे तो वे सड़क भी छायादार और सुंदर बना देंगे
उनकी संस्था नगर के सभी नागरिकों को उनके जन्मदिन पर वृक्षारोपण हेतु पौधे प्रदान करती है बस इस बारे में उनकी संस्था के किसी सदस्य को इस बावत सूचना देनी होती है
जय मनेन्द्रगढ़,जय पर्यावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *