महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा, सम्मान -2025 से रूपा पोद्दार सम्मानित
1 min read
मनेद्रगढ़। फियोना कैपिटल सर्विसेज के प्रावधान से होटल ऐविलोन-इन, में आयोजित सम्मान समारोह में मनेद्रगढ़ की सुप्रसिद्ध समाजसेविका रूपा पोद्दार को हिंदी साहित्य भारती- ;समाज सेवा प्रकोष्ठ; जिला एमसीबी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत प्रतिवर्ष दिए जाने वाला-” समाज सेवा सम्मान -2025″ प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु अग्रवाल, डॉ मोहनलाल हरि परमार, अमर त्रिपाठी, डायरेक्टर फियोना के डायरेक्टर पवन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर हेड प्रतीक सक्सेना, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, अध्यक्ष अग्रवाल महिला सभा, श्रीमती उमा अग्रवाल, मुक्ति तायल, अध्यक्ष अग्रवाल युवती मंच, रघुवीर सिंह छाबड़ा अध्यक्ष सिख समाज नरेंद्र सिंह भामरा, उमेश जायसवाल श्रीमती श्वेता गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी कमलेश सोनी, एमसीबी पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय उपस्थित थे। विपरीत परिस्थितियों में , 20 वर्षों की कठिन संघर्ष यात्रा को धैर्य एवं सामंजस्य से परिवार और संतान को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए रूपा पोद्दार का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कासिम फूल वाला एवं आभार प्रदर्शन फियोना कैपिटल के अंबिकापुर के संचालक पवन कुमार अग्रवाल ने किया।