January 15, 2026

आचार्य अभ्यास वर्ग अंचल मनेंद्रगढ़ में, आचार्यों को अभियान में कार्य करने का नया उत्साह, आनंद, का अनुभव हुआ

1 min read

खड़गवां । पोड़ीबचरा ।पांच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग स्थान- कौड़ीमार ग्राम पंचायत भवन में चौथे दिन के पांचवां सत्र में अंचल मनेंद्रगढ़ के सम्मानित महिला समिति का आगमन हुआ । जिसमें उपस्थित श्रीमती कृष्ण निशी (अंचल महिला समिति अध्यक्ष )श्रीमती सीमा सिंह (अंचल कोषाध्यक्ष) श्रीमती जयाकार (अंचल महिला समिति उपाध्यक्ष) श्रीमती अंबिका जायसवाल (अंचल की मां SSPM )आचार्यों को सभी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ साथ में आचार्य सम्मान किया गया और होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं आचार्यों को अभियान में कार्य करने का नई उत्साह, आनंद, का अनुभव हुआ अभियान के सेवावर्ती राजेश साहू, राजेश यादव जी, सुकूल सिंह ओम प्रकाश, प्रताप सिंह उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *