अघोषित बिजली कटौती और पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
1 min read
रोशन लाल अवस्थी की कलम से
अमलीपदर (मैनपुर)। मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर ग्राम में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। एनएसयूआई (NSUI) और युवा कांग्रेस ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए अघोषित बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस समय परीक्षा का माहौल है और ऐसे में बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा कर रहे हैं, इसके बावजूद उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कम से कम एक महीने तक किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन न काटा जाए और 24 घंटे के भीतर सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को बहाल किया जाए।
सुखा तेल नदी पर पुल निर्माण की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सुखा तेल नदी पर पुल का निर्माण न होने को लेकर भी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पुल के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने जल्द से जल्द पुल का निर्माण शुरू करने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके।
प्रमुख कांग्रेस नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण सतपथी, जयप्रकाश जगत ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडे और एनएसयूआई अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल ने किया। इनके साथ प्रमुख रूप से उमेश डोंगरे, अल्तमस खान, देवानंद राजपूत, पुनीत नागेश, गज्जू नेगी, मिलेंद्र नागेश, पंकज मांझी, किशोर पांडे, गुंजेश कपिल, वीरेंद्र राजपूत, निशु बघेल, निराकार डोंगरे, सिद्धार्थ निधि, आर.के. नागेश, प्रेम नागेश, महेश नागेश, किशोर चक्रधारी और गिरधारी दुर्गा भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने दी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
घेराव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। पुलिस की टीम पूरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रही।
प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बिजली कटौती की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और सुखातेल नदी पर पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाए। तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
